बीएलए का दायित्व मतदाता सूची को शुद्ध अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना सभी को जिम्मेदारी और सजगता के साथ कार्य करना आवश्यक :—अजय श्रीवास्तव।
दिनांक:-23/11/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।

*करगीरोड-कोटा:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा द्वारा निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025-26 के तहत बी.एल.ए. प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 22 नवंबर को साहू धर्मशाला में किया गया कार्यशाला में मुख्य रूप से अजय श्रीवास्तव की उपस्थिति रही..मास्टर ट्रेनर दिलीप श्रीवास और परमेश्वर मिर्री द्वारा सभी बीएलए प्रतिनिधियों को विस्तृत-रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

**कार्यशाला में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश नई प्रक्रियाएँ तथा फॉर्म भरने की विधि के बारे में विस्तार-पूर्वक जानकारी दी प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन नामावली प्रक्रिया में पारदर्शिता, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपित करने त्रुटि सुधार तथा घर-घर सत्यापन की प्रक्रिया पर विशेष जोर दिया गया.

.कांग्रेस पदाधिकारी अजय श्रीवास्तव ने कहा कि बी.एल.ए.का दायित्व मतदाता सूची को शुद्ध-अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है जिसके लिए सभी को जिम्मेदारी और सजगता के साथ कार्य करना आवश्यक है।**प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने आगामी पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता, सतर्कता और समयबद्ध तरीके से संपन्न करने का आग्रह किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता बी.एल.ए.प्रतिनिधि प्रशिक्षक एवं ब्लॉक कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित में ब्लॉक के हर मंडल प्रभारियों की नियुक्ति की गई..जिससे संगठनात्मक ढांचे को और मजबूत बनाने पर जोर दिया गया।

