कौन है जिम्मेदार? NH-43 पर ठेका रद्द होने के पीछे की पूरी कहानी

    पत्थलगांव–कुनकुरी NH-43 का ठेका टर्मिनेट, नया टेंडर जल्द; विभाग ने शुरू किया पुराने कार्य का मूल्यांकन

    नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

    ✦पत्थलगांव। जशपुर जिले के बहुचर्चित पत्थलगांव से कुनकुरी तक बनने वाले नेशनल हाईवे–43 के अधूरे पड़े निर्माण कार्य को लेकर विभाग अब तेजी से नए कदम उठा रहा है। एनएच विभाग के ईई रामबीर यादव सहित विभागीय अधिकारियों ने पूरे मार्ग का भौतिक निरीक्षण कर पुराने कार्यों का मूल्यांकन प्रारंभ कर दिया है। साथ ही बैलेंस वर्क का नया स्टीमेट भी तैयार किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द नए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो सके।

    नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

    ❖ ठेका टर्मिनेट होने के कारणNH-43 के इस हिस्से में निर्माण कार्य लंबे समय से धीमा और अधूरा चल रहा था। निर्धारित समय में कार्य पूरा न करना, बार-बार लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता को लेकर उठते सवालों के चलते विभाग ने अंततः पुराने ठेके को टर्मिनेट कर दिया।

    जीबीआर कंपनी को मिला था मुख्य ठेका पत्थलगांव–कुनकुरी खंड का ठेका पहले GBR कंपनी को दिया गया था। लेकिन कंपनी ने कार्य में अपेक्षित रुचि नहीं दिखाई और लगातार देरी की।स्थिति बिगड़ने पर प्रशासन ने मध्यस्थता करते हुए निर्माण कार्य को TBCL कंपनी को पेटी कॉन्ट्रैक्ट के रूप में सौंपा। TBCL पहले से ही पत्थलगांव, सीतापुर और अंबिकापुर बाईपास निर्माण के कार्य में लगी हुई थी।

    नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

    भुगतान और UT/Time Extension विवाद से बढ़ी दिक्कत TBCL ने कार्य की गति बढ़ाई, लेकिनGBR कंपनी के खाते में भुगतान जाने,UT (Utility) और Time Extension से जुड़े दायित्व TBCL पर डाल दिए जाने,और किए गए कार्य का भुगतान न मिलने जैसी कई समस्याओं के कारण फिर से निर्माण धीमा पड़ गया।TBCL को अपने किए गए कार्यों का वैध भुगतान भी नहीं मिल पा रहा था, जिससे कंपनी पर अतिरिक्त बोझ बढ़ा। इन परिस्थितियों ने पूरी परियोजना को एक बार फिर ठप कर दिया और अंततः विभाग ने ठेका समाप्त कर दिया।

    अब नए टेंडर से फिर शुरू होगा काम

    विभाग द्वारा पुराने कार्यों का मूल्यांकन और बैलेंस वर्क का नया स्टीमेट तैयार होने के बाद, NH-43 के इस मार्ग के लिए नया टेंडर जारी किया जाएगा। उम्मीद है कि नए ठेकेदार के साथ काम फिर से तेजी से शुरू होगा और लटक रहे इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग का लाभ जनता को जल्द मिलेगा।

    नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

    बाईपास निर्माण अभी भी TBCL कंपनी के पास

    अंबिकापुर, सीतापुर और पत्थलगांव बाईपास से जुड़ा NH-43 का कार्य अभी भी TBCL कंपनी के पास है।हालाँकि, मुआवजा वितरण के विवाद के कारण कुछ लोगों ने मामला न्यायालय तक पहुंचा दिया था, जिसके कारण विभाग से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रहा था। अब उम्मीद है कि जल्द विभाग क्लीयरेंस देकर बाईपास मार्ग का निर्माण पुनः गति पकड़ सकेगा।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *