Chhattisgarh

महिला का शव लेकर पहुंच गए थाना,गहमा गहमी बढ़ी तो एडिशन एसपी ने संभाला मोर्चा, देखे क्या है पूरा मामला

neeraadneeraj,harit,

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पड़ोस की विवाहित महिला को अपने साथ भगा कर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुवे परिजनों ने महिला का शव को लेकर आज पत्थलगांव थाना पहुंचकर आक्रोश जताया परिजनों का आरोप था कि विवाहित महिला को अपने साथ भाग कर ले जाने वाला युवक  ही महिला की हत्या कर फरार हो गया है ।और पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। बता दे कि मृतक महिला शादीशुदा है और दो बच्चे की मां भी है परिजनों ने आरोपी के खिलाफ फांसी देने की मांग की है। दर अ स ल पूरा मामला पत्थलगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पतरापाली का है परिजनों का आरोप है की मोहन यादव की पत्नी मीना यादव को अपने झांसे में लेकर कथित आरोपी कमलेश यादव द्वारा अपने साथ भगाकर ले गया था।जिसके बाद महिला के परिजनों को किसी ने सूचना दी की महिला की संदिग्ध अवस्था में अंबिकापुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद परिजनों ने अंबिकापुर जाकर महिला का शव को अपने कब्जे में लेकर उसका इलाज करा रहे युवक की तलाश में शुरू की तो मौके से कथित आरोपी कमलेश यादव फरार हो गया। बताया जा रहा है कि महिला के इलाज के दौरान तक कमलेश यादव अस्पताल में था परंतु महिला की मौत होते ही कमलेश फरार हो गया जिससे गुस्सा होकर परिजनों ने महिला का संदिग्ध हालात वाले शव को लेकर पत्थलगांव थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई गई इस दौरान थाने में भारी गहमा गहमी का माहौल निर्मित होने लगी मौके पर एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए परिजनों को समझाइश दिया गया जिसके बाद आक्रोशित परिजन वापस लौट आए।

एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि  ग्राम पतरापाली की मीना यादव का ईलाज अंबिकापुर में कराया जा रहा था इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई उसके परिजन को उसके मौत की सूचना मिली थी, जिनका आरोप है की कमलेश यादव ने उसके साथ मारपीट करके हत्या कर दिया हैं अंबिकापुर से पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है प्राप्त हो जाने के बाद जांच करते हुए पूरे मामले का पर्दाफास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!