कोरबा जिला प्रशासन द्वारा अवैध रेत खनन एवं परिवहन के साथ ही शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की रोकथाम को लेकर पाली क्षेत्र में दो ट्रैक्टर तथा बांधाखार में शासकीय भूमि में अनाधिकृत रूप से मिट्टी पटाई कार्य में लगे एक जेसीबी तथा टीपर को जब्त किया गया है।
कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार पाली, राजस्व निरीक्षक पोड़ी तथा हल्का पटवारी की टीम द्वारा ग्राम पोड़ी में अवैध रूप से रेत का खनन कर परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर की जब्ती की कार्रवाई कर थाना पाली के सुपुर्द किया गया। राजस्व विभाग के टीम ने अनुविभाग पाली के हरदीबाजार तहसील अंतर्गत ग्राम बांधाखार में शासकीय भूमि पर बिना अनुमति मिट्टी पटाई कर रहे जेसीबी मशीन और टीपर वाहन को जब्त कर हरदीबाजार थाना सुपुर्दगी में दे दिया गया है। एसडीएम पाली ने कहा कि अनुविभाग में शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा तथा रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध खनन एवं परिवहन के मामले में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
