चिरायु योजना से मिली नई रोशनी

शासन की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना का मुंगेली जिले में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में चिरायु दल द्वारा जिले के स्कूलों व आंगनबाड़ियों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

चिरायु दल-बी (लोरमी) ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला झझपुरीकला, लोरमी में अध्ययनरत कक्षा 7वीं के छात्र अश्वनी साहू का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें उनके आंख में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई। टीम द्वारा उनके पिता श्री ओंकार साहू को बीमारी एवं उपचार प्रक्रिया की जानकारी दी गई। परिजनों की सहमति के उपरांत अश्वनी को आगे की जांच हेतु सिम्स हॉस्पिटल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी। अश्वनी को सिम्स में भर्ती कर सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उनकी आंखों की रोशनी भी वापस आ गई है। अश्वनी के माता-पिता ने इसके लिए शासन-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग तथा चिरायु टीम के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *