अम्बाकछार से कोतबा सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
अम्बाकछार से कोतबा सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
कोतबा | जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत अम्बाकछार से कोतबा जाने वाली मार्ग की निर्माण को लेकर स्थानीय सरपंच राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल अम्बाकछार सरपंच राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से सड़क की समस्या से अवगत कराया है कि अम्बाकछार से कोतबा की दुरी लगभग 4-5 किलोमीटर है जो आस पास के मुख्य मार्ग होते हुए रायगढ़ जाती है । सड़क की जर्जरता के कारण उक्त मार्ग पर आने जाने में भारी कठिनाई होती है । सरपंच ने बताया कि से अम्बाकछार से कोतबा की तरफ जाने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। बारिश के समय पैदल भी नहीं चला जा सकता। उन्होंने मुख्यमंत्री से पीडब्ल्यूडी विभाग से गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण की मांग की है ताकि उक्त मार्ग से लोगों को आने जाने में सहूलियत हो,आवेदन पर मुख्यमंत्री ने सरपंच को सड़क निर्माण का आस्वासन दिए है ।