राज्य सलाहकार ने मुंगेली जिले के विभिन्न ग्रामों में स्वच्छता कार्यों का निरीक्षण, जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत राज्य सलाहकार श्रीमती मोनिका सिंह ने आज जनपद पंचायत मुंगेली के ग्राम बरदुली, डोमनपुर, छतौना, फरहदा और सेमरचुवा का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में संचालित ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, सामुदायिक सहभागिता, स्वच्छता व्यवहार में सुधार, तथा मिशन की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के समय जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, महिला स्व सहायता समूह की सदस्य, स्वच्छाग्राही, सरपंच, सचिव एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

श्रीमती सिंह ने सभी ग्रामों में स्वच्छता कार्यों को गति देने, गुणवत्ता सुनिश्चित करने, तथा जनसहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को दैनिक जीवन में स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा जब ग्रामीण, पंचायत और प्रशासन मिलकर संयुक्त प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *