Kota-Updete:-मुक्तिधाम धौराभाटा मुख्य मार्ग का नाला जाम…बारिश का पानी घरों में घुसने के कगार पर।-
*Kota-Updete:-मुक्तिधाम धौराभाटा मुख्य मार्ग का नाला जाम…बारिश का पानी घरों में घुसने के कगार पर।-*
*लिखित आवेदन देने के बावजूद नगर पंचायत कार्यालय कुंभकर्णी नींद में:-सतीश मिश्रा-विनय मिश्रा अधिवक्ता।*
*दिनांक:-01/07/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।*
*करगीरोड़-कोटा:-रेल्वे स्टेशन से मुक्तिधाम धौराभाटा सीसीरोड मुख्य मार्ग में स्थित नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाला पूरी तरह कचरे से पाटोपाट हो चुका है,.नियमित सफाई को लेकर विगत कई वर्षों से वार्ड वासी पेशे से अधिवक्ता सतीश मिश्रा व विनय मिश्रा द्वारा कई बार नगर पंचायत कोटा में आवेदन किया गया परंतु कोटा नगर पंचायत अधिकारी व सफाई कर्मी द्वारा मामले को नजर अंदाज कर दिया गया, जिसके कारण अब बरसात के पानी की वजह से नाला जाम हो चुका है..नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी अब लोगो के घर में घुसने के कगार पर है।*
*नियमित सफाई न होने के संबंध में वार्डवासी व पेशे से अधिवक्ता विनय मिश्रा द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में सूचना के अधिकार के तहत ब्योरा भी मांगा गया था जिस पर समयावधि बीत जाने पर भी कोई जवाब नही दिया गया है..नाले की सफाई नही होने से गंदगी के जमाव से आगे चलकर वार्डवासी कही डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो जाय।*
*इस पूरे मामले में हरित छत्तीसगढ ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी कोटा एस.एस.खूंटे से बात की जिस पर मुख्य नगर पंचायत-अधिकारी ने मामले की जानकारी होने की बात कही और जल्द ही नाले की सफ़ाई को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त किया।*