Chhattisgarh

विधायक बनने से पूर्व किए गए घोषणा को पूरा कर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया अपना वायदा पूरा,श्री हनुमान जी भगवान मंदिर निर्माण के लिए दिया 5 लाख,मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए और 5 लाख देने किया घोषणा

विधायक बनने से पूर्व किए गए घोषणा को पूरा कर जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने किया अपना वायदा पूरा,श्री हनुमान जी भगवान मंदिर निर्माण के लिए दिया 5 लाख,मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए और 5 लाख देने किया घोषणा

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर : चुनाव पूर्व जनता से किए अपने हर वायदे को जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत पूरा कर जनता का दिल जीत रही हैं,इस क्रम में जशपुर विधायक ने बाधरकोना में ग्रामीणों से मंदिर निर्माण के संबंध में किए वायदा पूर्ण करते हुवे निर्माण के लिए 5 लाख रुपए दे भूमि पूजन किया।

ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव के पूर्व श्रीमती रायमुनी भगत ने बाधरकोना में ग्रामीणों से वायदा किया था की विधायक बनते ही यहां मंदिर का निर्माण कराएंगी।विधायक बनते ही उक्त वायदे पर खरा उतरते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने श्री हनुमान जी मंदिर के निर्माण हेतु 5 लाख रुपए दिया है,जिसका आज विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन किया गया।

ग्रामीणों को अपने संबोधन में श्रीमती भगत ने कहा कि भाजपा जो कहती है वहबपुरा करती है,भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की हर गारंटी को पूरा किया है और विकास की गति तेज की है,इसी प्रकार ग्रामीणों से किए गए मंदिर निर्माण का वायदा भी अब पूरा हुआ है,मंदिर निर्माण के बाद इसके सौंदर्यीकरण के लिए 5 लाख रुपए अतिरिक्त देने का भी घोषणा श्रीमती भगत ने ग्रामीणों से किया है।उक्त घोषणा और भूमिपूजन से ग्राम पंचायत बाधरकोना के ग्रामीण काफी प्रसन्न नजर आए।

इस अवसर पर कृपाशंकर भगत,श्रीमती रजनी प्रधान,सावित्री निकुंज,आशुतोष राय,दीपू मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!