प्रकाश हाई स्कूल के कमरों का दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने दिया चोरी को अंजाम



MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव के प्रकाश उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बीते रात चोर विद्यालय की चाहरदीवारी कूदकर अंदर घुस गए और विद्यालय के प्रिंसिपल के कमरे के साथ साथ तिन अन्य कमरों का दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में रखे लेपटोप और इंडक्शन की चोरी कर ली। सुबह जब स्कूल खुला तो दरवाजा टूटा देख प्रिंसिपल व शिक्षक अवाक हो गए। प्रिंसिपल कश्मीर एक्का ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस सम्बंध में पुलिस ने बताया की इसकी जांच की जा रही है।