सांप ने 7 साल की बच्ची को डंसा, फिर परिजनों ने सांप को पकड़ डब्बे में किया बंद, सांप की हुई मौत, बच्ची गंभीर
सांप ने 7 साल की बच्ची को डंसा, फिर परिजनों ने सांप को पकड़ डब्बे में किया बंद, सांप की हुई मौत, बच्ची गंभीर
पत्थलगांव।जशपुर जिले के नागलोक के नाम से जाने वाला पत्थलगांव क्षेत्र से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां खाट में सो रही एक नन्ही बच्ची को जहरीले करैत सांप ने डंस लिया. सांप डंसने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने सांप को पकड़ कर डब्बे में बंद कर दिया, इससे स्वांस लेने में दिक्कत आने की वजह से सांप की थोड़ी देर में मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बच्ची को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में भर्ती कराया.जहां बच्ची को अम्बिकापुर रेफर कर दिया है । वहीं,लोगो का कहना है कि उन्होंने सांप की पहचान कराने के लिए डब्बे में रखा था परंतु सांप की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पंगसुवा निवासी प्रेम साय के 7 साल की बच्ची पीहू बीती रात खाट में सोयी हुई थी उसके साथ उसी खाट पर अगल बगल बहन भी सो रही थी. बीच में सो रही पीहू को भोर तड़के करीब 4:00 बजे के एक जहरीले करैटत सांप ने डंस लिया। आनन फानन में परिजनों ने करीब 2.30 घंटे बाद बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पत्थलगांव लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार कराया गया । जहां बच्ची की स्थिती गम्भीर देख उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया हैं। बता दे की बच्ची
तीसरी कक्षा में पढ़ती है। सबसे दुखद पहलू यह है कि बच्ची के पिता मुख बधिर है और उन्हें किसी प्रकार की समझ नहीं है। मामले में इलाज कर रहे डॉक्टर जेम्स मिंज ने बताया कि पीहू बसोड पिता प्रेम साय उम्र 7 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया था. उसका स्नेक एंटी बेनम दिया गया । बच्ची को देरी से लाने की वजह से पूरे शरीर में जहर फैल चुका था.परंतु बच्ची की नाजुक स्थिति को देखते हुवे उसे अंबिकापुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। फिलहाल बच्ची का स्थिती स्थिर है।