पैर फिसला, छत से गिरकर बच्ची की मौत


MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव – बागबहार थाना क्षेत्र के कुकुरभूका में पैर फिसलने से एक बच्ची छत से नीचे गिर गई और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। बागबहार पुलिस के अनुसार कुकुरभूका निवासी घुरण राम चौहान की 11 वर्षीय बच्ची बैजन्ती चौहान दोपहर को पीएम आवास से निर्मित मकान की छत पर घूम रही थी। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे आ गिरी । इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई । परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।