संकुल केंद्र समडमा में मनाया गया संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव…कराया गया न्यौता भोज
संकुल केंद्र समडमा में मनाया गया संकुल स्तरीय प्रवेश उत्सव…कराया गया न्यौता भोज
जशपुरनगर:-
फरसाबहार विकासखंड के अंतिम छोर उड़ीसा बॉर्डर में स्थित संकुल केंद्र समडमा एवं लवाकेरा में शनिवार को संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कपिलेश्वर सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत समडमा के सरपंच रमेश राम, सामाजिक कार्यकर्ता नयनतारा सिंह एवं विभिन्न शालाओं के एसएमसी अध्यक्षों, संकुल प्राचार्य डी एल जांगड़े एवम् संकुल शैक्षिक समन्वयक विवेक प्रसाद चौधरी संकुल केंद्र समडमा एवं श्री देवानंद राम संकुल केंद्र लवाकेरा तथा संकुल अंतर्गत आने वाले सभी शालाओं के प्रधान पाठक शिक्षक शिक्षिका एवं नव प्रवेशित बच्चों की उपस्थिति में सर्वप्रथम मां सरस्वती की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि कपिलेश्वर सिंह के द्वारा नव प्रवेशित बच्चों को तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर एवं निशुल्क गणेश एवं पाठ्य पुस्तक प्रदान किया गया। तथा अपने संबोधन में उनके द्वारा कहा गया कि शासन द्वारा आप सभी बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तक गणेश एवं पीएम पोषण आहार दिया जा रहा है। अतः आप सभी बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए और खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु खेलकूद भी करें। परंतु पढ़ाई को प्राथमिकता में रखें तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा गया कि आप बच्चों को नवाचारी गतिविधियों एवं मनोरंजक और रुचि पूर्ण ढंग से पढ़ाई करवाए ,जिससे बच्चों की उपस्थिति हमेशा बनी रहेगी।
तथा बच्चों को अपनी छात्र जीवन के अनुभव को भी साझा किया। बच्चों को पढ़ लिख कर भारत का योग्य नागरिक बनने एवं उज्वल भविष्य कि शुभकामनाएं दी गई।
संकुल प्राचार्य डी एल जांगड़े ने स्कूल आ पढ़े बर, जिनगी ला गढ़े बर के संबोधन के साथ शुरुआत करते हुए कहा जीवन में शिक्षा का बहुत ही महत्व है। विद्यार्थियों को हमेशा अपने जीवन में एक श्रेष्ठ लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए तथा अनुशासन में रहकर समय का सदुपयोग करना सीखें।
संकुल शैक्षिक समन्वयक विवेक प्रसाद चौधरी ने बच्चों से त्याग, परिश्रम, सेवा एवं चरित्र निर्माण व अच्छे से पढ़ाई कर अपने-अपने स्कूल का संकुल का और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने कि बात करते हुए नए शिक्षा सत्र कि शुभकामनाएं दी।
बच्चों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने माता के नाम पर संकुल प्रांगण में एक-एक पौधा का रोपण किया गया तथा उसके संरक्षण का शपथ लिया गया। बच्चों एवं उपस्थित अतिथियों को न्यौता भोजन कराया गया। जिसमे दाल, चावल, हरी सब्जी, पापड़ अचार, मिठाई, चटनी दी गई। और अंत में कार्यक्रम कि समाप्ति कि घोषणा कि गई।