ट्रक ड्राइवर से NH-43 पर 13 लाख की लूट, हथियारबंद गिरोह फरार!रांची से पत्थलगांव लौट रहा था ट्रक

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी–गुमला नेशनल हाईवे (NH-43) पर मंगलवार सुबह हुए एक बड़े लूटकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

बालाछापर इलाके में दिन निकलते ही हुई इस वारदात ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है।–

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

-👉 क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, पत्थलगांव के लिए माल बेचकर लौट रहे एक ट्रक ड्राइवर को रांची से प्राप्त 13 लाख रुपये नकद के साथ लूट लिया गया। सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात और हथियारबंद लुटेरों ने ट्रक को रोककर ड्राइवर पर हमला कर दिया।लुटेरों ने ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, उसे बंधक बनाया और उसके पास मौजूद पूरी रकम लेकर फरार हो गए। घटना के बाद डरे-सहमे ड्राइवर ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी।

—👉 पुलिस-प्रशासन में हड़कंप

दिनदहाड़े हाईवे पर हुई इस बड़ी वारदात की खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

हाईवे किनारे मौजूद साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।आसपास के ढाबों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की जा रही है।यह भी जांच हो रही है कि ड्राइवर का पहले से पीछा किया जा रहा था या किसी अंदरूनी मिलीभगत की आशंका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *