आयुष अग्रवाल बने शहर के पहले सीए,क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सीतापुर/श्याम चौहान – सीतापुर निवासी आयुष अग्रवाल (शुभम्) का चार्टर्ड अकाउंटेंट का रिजल्ट आने पर परिवार से लेकर शहर में खुशी का माहौल है। सीए की फाइनल डिग्री में इनका चयन किया गया है।सीतापुर नगर पंचायत निवासी श्रृंगारीका स्टोर के संचालक पिता सुभाष अग्रवाल माता श्रीमती मंजू अग्रवाल के पुत्र आयुष अग्रवाल (शुभम्) सीतापुर में प्रारंभिक शिक्षा के बाद रायपुर में रहकर सीए की तैयारी कर रहे थे। उनके सीए बनने पर परिवार के सदस्यों में सुशील अग्रवाल सुनील अग्रवाल मनोज अग्रवाल आर्यन अग्रवाल आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है। वहीं परिवार के सभी सदस्यों सहित अन्य लोगों ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि सीतापुर क्षेत्र के पहले युवक ने सीए के पद को हासिल किया है जिससे नगर क्षेत्र में खुशी की लहर है।