
MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव अग्रवाल महिला मंडल की सचिव सुमन अग्रवाल एवं दबंग रिपोर्टर जितेंद्र अग्रवाल की पुत्री प्रेरणा अग्रवाल ने सीए परीक्षा में सफलता हासिल की प्रेरणा अग्रवाल ने अपनी परंभिक पढ़ाई कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक पत्थलगांव के लिटिलरोज स्कूल में की जहां पढ़ाई का स्तर काफी बेहतर होने के कारण इनकी आधारशिला मजबूत रही इनकी माता सुमन अग्रवाल ने भी पढ़ाई में हमेशा सहयोग किया बचपन से ही उन्हें सही शिक्षा देकर शिक्षा के प्रति हमेशा गंभीर रखा 12वीं के बाद इन्होंने सीए बनने के लिए कोलकाता मेट्रो शहर का रुख किया वहां सीए की कोचिंग की साथ में भवानीपुर एजुकेशनल सोसाइटी कॉलेज से बीकॉम की परीक्षा भी उत्तीर्ण की साथमें का एग्जाम की तैयारी एवं इंटर्नशिपका कोर्स पूरा किया इनके सीए बनने पर परिवार एवं नगर में हर्षव्याप्त है ।अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल लिटिल रोज के डायरेक्टर पवन अग्रवाल अनिल अग्रवाल सुनील अग्रवाल रामनिवासजिंदल सीए आकाश अग्रवाल एवं सभी नगर वासियों ने परिवार एवं प्रेरणा अग्रवाल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की