रक्तदान-शिविर मोहम्मद साहब के बताए मानव-सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया।
**दिनांक:-02/08/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

कोटा/बिलासपुर:- बारह-रबीउल-अव्वल मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मुबारक महीने के अवसर पर सुकून-फाउंडेशन के अगुवाई में रक्तदान शिविर संपन्न हुआ, शिविर का आयोजन मोहम्मद-साहब के बताए मानव-सेवा के उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया..बिलासपुर शहर सहित जिले में थैलेसीमिया-पीड़ित बच्चों की संख्या को देखते हुए ब्लड इकठ्ठा करना मुख्य उद्देश्य था अधिकांश ऐसे पीड़ित बच्चे है,जिन्हें हर महीने रक्त की आवश्यकता होती है।

*रक्तदान-शिविर में 45 वर्ष की महिला से लेकर 18-वर्ष के युवाओ ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया जिसमें प्रमुख नामों में फ़रीदा ख़ान देवरीखुर्द-बिलासपुर से फ़िज़ा,(नेशनल चैम्पियन जूडो-कराटे) उस्मान भाई, इमरान भाई शोएब भाई, शेख सुलतान(थेरेपिस्ट) के अलावा लगभग 100 से अधिक रक्तवीरो ने रक्तदान कर मानव सेवा सहित समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।**रक्तदान शिविर में मुख्य-अतिथि के रूप में निज़ामुद्दीन सर,शेख बख्शी अहमद साहब डॉ.परवीन आलम की गरिमामयी उपस्थिति रही..सुकून फाउंडेशन टीम से शेख अब्दुल मन्नान,अली इमरान शेख इमरान, नौशाद भाई, शेख सुलतान, शोएब भाई शफीक भाई, गुलाम मुर्तुजा सहित फाउंडेशन से जुड़े साथियों ने अपना योगदान दिया,

फाउंडेशन के संस्थापक शेख अब्दुल मन्नान ने कहा कि खुद के लिए तो हर कोई जीता है..लेकिन जो लोग दूसरों के लिए जीते हैं..वही वास्तव में बड़ी शख्सियत कहलाते हैं..सुकून फाउंडेशन को 9 वर्ष पूरे हो चुके हैं, *इसका असली कारण आमजनो का वह विश्वास है..जिन्होंने हमें देखे बिना हम पर भरोसा किया और लगातार प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप से आर्थिक मदद की इस विश्वास को कायम रखना ही हमारा ईमान है..यह आयोजन सिर्फ रक्तदान ही नहीं, बल्कि मानवता और सेवा की मिसाल बनकर समाज के सामने आया।