Chhattisgarh

अदालत परिसर में आपस में भिड़े वकील, जमीन को लेकर हुआ विवाद

अदालत परिसर में आपस में भिड़े दो वकील, जमीन को लेकर हुआ विवादneeraad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव – पत्थलगांव व्यवहार न्यायालय परिसर के बार रूम में शुक्रवार की दोपहर दो वकील आपस में भिड़ गए दोनों के मध्य हुवे मारपीट का यह मामला पुलिस तक पहुंच गया है। आरोप है की आदिवासी जमीन के गैर आदिवासी के नाम पर हो जाने के सबंध में चल रहे प्रकरण के मामले को लेकर दोनों पक्ष के वकील में बार रुम में ही कहासुनी के बीच मारपीट हो गई। जिसके बाद उनके मध्य वरिष्ठ वकीलों द्वारा समझौता कराने का प्रयास किया गया परन्तु कुछ ही देर में दोनों फिर उलझ गए । वकीलों के बीच हुई झगड़े से वहां हड़कंप मच गया. बाद में वहा उपस्थित अन्य वकीलों ने बीच बचाव कर उनको अलग किया. इस सम्बन्ध में दोनों ही वकीलों ने एक दुसरे के खिलाफ पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे जिससे थाने में कुछ देर तक तनाव बना रहा।कोर्ट परिसर में हुआ यह मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मारपीट को लेकर दोनों ही पक्ष मनोज कुमार डनसेना अधिवक्ता एव मोहन यादव अधिवक्ता का सम्बन्धित जमीन को लेकर अपना अपना दावा है फ़िलहाल पुलिस जांच में जुट गयी है।
एक पक्ष मनोज कुमार डनसेना अधिवक्ता ने पुलिस को बताया की अपने प्रकरण की पैरवी करने के लिए पत्थलगांव न्यायालय आया था उसके द्वारा एसडीएम पत्थलगांव न्यायालय में सलोमी तिग्गा, जाति-उरांव वगैरह की ओर से अधिकृत होकर धारा 170 (क) / 170 (ख) छ.ग.भू.रा.सं. के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाकर पक्षकारगण द्वारा पुलिस थाना पत्थलगांव में क्रेता विक्रेता एवं गवाहों के विरुद्ध में रिपोर्ट किये हैं इसी बात को लेकर आज बार रुम पत्थलगांव में मोहन यादव अधिवक्ता निवासी पत्थलगांव के द्वारा तुम वकीलों के खिलाफ केश लड़ते हो कहते हुवे उसके साथ बुरी कदर मारपीट किया गया, वही दुसरे पक्ष मोहन यादव अधिवक्ता निवासी पत्थलगांव ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराया है की मनोज कुमार डनसेना अधिवक्ता द्वारा बार रूम में आकर उन्हें बोला की तुम विवादित जमीन खरीदते हो तुमको यह सौदा भारी पड़ेगा कह कर अपने रिश्तेदारों को बुलाकर मारपीट करने लगा।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!