पंजा फाईटर,चाकू,हाकी,स्टंप जैसे हथियार के साथ स्कूली बच्चो में गेंगवार , झगड़ा छुड़ाने गए नाबालिक की जमकर की पिटाई
पंजा फाईटर,चाकू,हाकी,स्टंप जैसे हथियार के साथ स्कूली बच्चो में गेंगवार , झगड़ा छुड़ाने गए नाबालिक की जमकर की पिटाई
पत्थलगांव – स्कूली छात्रों के मध्य हुए घातक हथियारों के साथ गैंगवार के मामले में झगड़ा रोकने पहुंचे एक नाबालिक स्कूली छात्र बुरी कदर घायल हो गया है । बीटीआई चौक के समीप में शुक्रवार की शाम दो अलग अलग स्कुल के बच्चो के बीच हुए गैंगवार विवाद को छुड़ाने गए अन्य सहपाठी को घातक हथियारों के साथ पीट कर घायल कर दिया गया। किसी बात को लेकर प्रकाश हाई स्कूल और स्वामी आत्मानद स्कूल के छात्रो के बच्चे आपस में झगड़ा कर रहे थे। अपने सहपाठियों के साथ लड़ाई होता देख बीच-बचाव करने पहुंचे प्रकाश हाई स्कूल के दो अन्य स्कूली बच्चो को एक पक्षों के लोगों ने मारपीट गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित ने पत्थलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
मामला बीटीआई चौक के समीप का है जब प्रकाश हाई स्कूल में पढ़ रहे ग्राम बटुरा बहार निवासी दो छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी बाइक से घर लौट रहे थे तो उन्होंने बीटीआई चौक के पास कुछ लड़कों को उनके सहपाठियों के साथ मारपीट करता देख वहां पहुंच बचाव करने लगे तो लड़ाई कर रहे युवकों ने अपने पास रखें घातक हथियार हाकी, स्टम्प,चाकू और फाईटर पंजा से उन बच्चो पर ही ताबड़ तोड़ हमला कर उन्हें बुरी कदर घायल कर दिया इस घटना में प्रकाश हाई स्कुल में कक्षा ग्यारहवी पढ़ रहे एक नाबालिक छात्र बुरी कदर घायल हो गया है
घातक हथियार और नाबलिको का गैंगवार
18 वर्ष से कम आयु के स्कूली छात्र खुलेआम घातक हथियार हाकी, स्टम्प,चाकू और फाईटर पंजा लेकर लड़ाई करने के इस मामले ने जागरूक नागरिको के साथ साथ अभिभावकों को भी सोचने को मजबूर कर दिया है । कक्षा 11 का एक छात्र गंभीर रूप से घायल है। पूछ ताछ में पता चला कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश नहीं थी जबकि प्रत्यक्षदर्शियो स्कूली बच्चो का कहना है कि दोनों पक्ष एक दूसरे को जानते थे, लेकिन यहां चिंता की बात यह है कि, 18 साल से कम उम्र के स्कूली छात्र घातक हथियार हाकी, स्टम्प,चाकू और फाईटर पंजा लेकर खुलेआम घूम रहे थे। 16 साल के आसपास उम्र होने के बावजूद शायद उन्हें किसी ने नहीं बताया था कि, अवैध हथियार लेकर घूमना कितना गंभीर अपराध है।