कोरी-डेम फाल (उलट) रोड बाएं तरफ के जंगल में काटा गया था…सागौन पेड़ को..रात्रि गश्ती टीम की भूमिका पर सवाल-?

*बीते 02-नवम्बर को बेलगहना वन विभाग की गश्ती टीम ने सागौन से भरी स्कॉर्पियो को पकड़ा था।**पर्यावरण-प्रेमी अशोक साहू ने इमरती लकड़ियों की अवैध कटाई को लेकर बिलासपुर वनमंडल को शिकायत प्रेषित की।

**दिनांक:-02/12/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-कोटा-वन परिक्षेत्र में इमरती- लकड़ियों की अवैध कटाई करने वाले लकड़ी तस्कर सक्रिय..? कोरी-डेम फाल (उलट) रोड बाएं तरफ के जंगल में काटा सागौन पेड़..?जानकारी मिलने पर वन-विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचकर कटे हुए सागौन पेड़ को जप्त कर डिपो भेजा..

कटाई करने वाले अज्ञात लकड़ी-तस्कर के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए विवेचना में लिया..वनों की सुरक्षा करने वाले गश्ती टीम की भूमिका पर उठे सवाल-? लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद..?दिन हो या रात कोटा वन परिक्षेत्र में लकड़ी तस्कर लगातार सक्रिय..?संसाधनों की कमी से जूझ रहे वन विभाग के निचले अधिकारी-कर्मचारी वनों की सुरक्षा के लिए एसटीएफ बनाने की आवश्यकता..बीते 02- नवम्बर को बेलगहना वन विभाग की गश्ती टीम ने सागौन से भरी स्कॉर्पियो को पकड़ा था।

जंगलों में हो रही इमरती लकड़ियों की अवैध कटाई लकड़ी तस्करों की वनों में बढ़ती सक्रियता से चिंतित कोटा नगर के पर्यावरण प्रेमी अशोक साहू ने इमरती लकड़ियों की अवैध कटाई को लेकर वन विभाग के मातहत अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए..?इस पूरे मामले में बिलासपुर वनमंडल को शिकायत प्रेषित करते हुए जांच कार्यवाही करने की बात कही गई है।**शराब की बोतलों प्लास्टिक-डिस्पोजल से पूरा जंगल भरा पड़ा:–* *पहाड़ों और जंगलों से घिरा घोंघा-जलाशय पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है..इस इलाके में बिलासपुर जिले के साथ अन्य पर्यटकों की आवाजाही लगातार बढ़ती सक्रियता रही है इसके साथ ही पूरे जंगल के इलाके में गंदगी के साथ असामाजिक-तत्वों की भी गतिविधियां भी जारी है.. देशी अंग्रेजी शराब की बोतलों पानी के पाउच प्लास्टिक डिस्पोजल से पूरा जंगल पहाड़ जलाशय भरे पड़े हुए हैं..ऐसा नहीं है कि विभागीय मातहत कुछ नहीं करते हैं..

प्रवेश द्वारा में बकायदा बड़ा सा बोर्ड लगाए हुए हैं..? प्लास्टिक बैन है..?बावजूद पढ़े लिखे लोगों की नजर बोर्ड पर पड़ती ही नहीं है..?या फिर पढ़े लिखे अनपढ़ों की तादात बढ़ती जा रही है..? बाकी दिनों की अपेक्षा शुक्रवार शनिवार रविवार को इन इलाकों पर पर्यटकों की भीड़भाड़ ज्यादा रहती है..
शुरुवाती दौर में कोटा पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले शराबियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जा चुकी है..फिलहाल अभी कुछ दिनों से कोटा पुलिस की शराबखोर हुड़दंगियों पर कार्यवाही बंद है।**क्रमशः——-✒️**कोटा इलाके में खरपतवार की तरह उगते फार्म हाउस..?अधिकांश फॉर्म हाउस बना..शराबखोरी अय्याशी का अड्डा.. इलाके में रशियनो की दस्तक… पूरी खबर विस्तार से हरित छत्तीसगढ पर।*
