शेखरपुर आश्रम में सरगुजा संभाग कमीशनर सहित अन्य लोगों ने किया बृक्षा रोपण किया।

MO NO- 9340278996,9406168350
तमता ।पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पौधारोपण करना चाहिए।धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है यह बाते सरगुजा संभागायुक्त श्री जी. आर. चुनेंद्र ने शेखरपुर आश्रम में पौधरोपण के दौरान कही। रविवार को शासकीय अनुदान प्राप्त औघड़ बाबा बालक आश्रम शेखरपुर में सरगुजा संभाग कमीशनर सहित अन्य लोगों ने किया बृक्षा रोपण किया।
ग्राम पंचायत शेखरपूर विकास खण्ड – पत्थलगांव के औघड़ बाबा आश्रम में वृछारोपण रविवार को किया गया जिसमें संभाग आयुक्त सरगुजा संभाग श्री जी. आर. चुनेंद्र , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पत्थलगांव श्री पवन पटेल,विकासखंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव श्री विनोद पैंकरा, उद्यान अधिकारी, इंजीनियर, व औघड़ बाबा आश्रम के संचालक सन्तोष बाबा,गणमान्य नागरिक, एवं छात्रावास में अध्यनरत विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। कुल 250 वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से आज दिनांक 14 जुलाई 2024 को 30 ओसधीय एवम फलदार वृक्ष जैसे आम, जामुन, लीची, अमरूद, व मुनगा का पौधा लगाया गया एवं औघड़ आश्रम बालक शाला, छात्रावास का निरिक्षण किया गया,
तथा बच्चों के साथ सभी अधिकारी बैठकर दोपहर का भोजन ग्रहण किये और बच्चों का उत्साहवर्धन किये।