ब्रेकिंग जशपुर : गणेश विसर्जन जुलूस में भीषण हादसा – तेज रफ्तार बोलेरो भीड़ में घुसी, 3 की मौत, 22 से अधिक घायल

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

जशपुर/बगीचा। गणेश विसर्जन की खुशियां देर रात मातम में बदल गईं, जब बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरुडांड के चरईडांड स्टेट हाईवे पर श्रद्धालुओं के बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो (CG 15 CR 1429) घुस गई। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 22 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो रायकेरा की ओर से आ रही थी और अनियंत्रित होकर सीधे विसर्जन जुलूस में घुस गई। हादसे के वक्त करीब 150 लोग गणपति बप्पा की शोभायात्रा में शामिल थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोग हवा में उछलकर गिर पड़े और कई वाहन के नीचे दब गए। अफरा-तफरी मच गई और गुस्साए लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी। वाहन में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए।

प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास और एसएसपी शशि मोहन सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने तत्काल उपचार और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन ने 2 नायब तहसीलदार और मेडिकल टीम को अंबिकापुर भेजा।

राहत एवं बचाव कार्य में जनपद उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, जनप्रतिनिधि शंकर गुप्ता, एसडीओपी दिलीप कोसले, एसडीएम प्रदीप राठिया, तहसीलदार महेश्वर उईके सहित पुलिस बल व ग्रामीण जुटे रहे। देर रात तक घायलों को 108 एंबुलेंस, निजी वाहन और गणपति विसर्जन वाले ट्रक से अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।–

मृतकों की पहचान

अरविंद (19) पिता तोबियस केरकेट्टाविपिन कुमार प्रजापति (17) पिता देवनारायणखिरोवती यादव (32) पत्नी हरीश यादव–

-🏥 घायल लोगों में शामिल

फकीर यादव, नीलू यादव, निरंजन राम, संदीप यादव, नारायण, देवंती, गुलापी बाई, याहूसु लकड़ा, संतोष प्रजापति, हेमंत यादव, उमा यादव, भुवनेश्वरी यादव, चंदा बाई, पिंकी, लीलावती प्रजापति, डमरूधर यादव, गायत्री यादव, आरती यादव, परमानंद यादव, अभिमन्यु, हेमानंद और बोलेरो चालक सुखसागर सहित अन्य।—

🚨 पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बोलेरो वाहन जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *