सत्ता पक्ष ही सड़क पर चढ़ गया!गुणवत्ता हीन सड़क जेसीबी से उखाड़ी — बोले, विष्णु के सुशासन में कोताही बर्दाश्त नहीं!

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

पत्थलगांव। एक अजीबो-गरीब लेकिन सराहनीय मामला सामने आया है, जहाँ एनएच सड़क निर्माण में लापरवाही को लेकर भाजपा सत्ताशीन के लोगों ने ही खुलकर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि जनता का पैसा और प्रदेश सरकार की राशि का बंदरबांट किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।विरोध बढ़ने पर एनएच विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे और स्थल का निरीक्षण किया। जांच में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण की पुष्टि हुई। इसके बाद सत्ता पक्ष के लोगों की मांग पर जेसीबी बुलवाकर सड़क को उखाड़ दिया गया, ताकि दोबारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जा सके।स्थानीय जनता इस कदम की खुले दिल से सराहना कर रही है, क्योंकि सत्ता में रहते हुए भी गलत कार्य के खिलाफ खड़े होना कम ही देखने को मिलता है। वहीं, इस पूरे मामले पर विपक्ष की चुप्पी पर भी कई सवाल उठने लगे हैं।संदेश स्पष्ट है सुशासन में समझौता नहीं — सड़क हो या सिस्टम, कोताही अब नहीं चलेगी।

देखे विडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *