पत्थलगांव रौनियार समाज की नई कार्यकारिणी गठित, जितेन्द्र गुप्ता तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

पत्थलगांव रौनियार समाज की नई कार्यकारिणी गठित, जितेन्द्र गुप्ता तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए

पत्थलगांव। रौनियार समाज में नई कार्यकारिणी का गठन, जितेन्द्र गुप्ता तीसरी बार चुने गए अध्यक्ष ,पत्थलगांव रौनियार समाज ने रविवार को आयोजित बैठक में वर्ष 2026–2027 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया। समाज ने एक बार फिर विश्वास जताते हुए जितेन्द्र गुप्ता को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यकारिणी में छोटेलाल गुप्ता को उपाध्यक्ष, प्रमोद गुप्ता को कोषाध्यक्ष, कुंदन गुप्ता को सचिव, मीडिया प्रभारी के रूप में मनोहर गुप्ता, और सह सचिव पद पर रोहित गुप्ता को चुना गया है। नई कार्यकारिणी जनवरी 2026 से प्रभावशील होगी, वहीं जनवरी की प्रथम बैठक में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी।अध्यक्ष चुने गए जितेन्द्र गुप्ता ने कहा आप सभी ने मुझ पर लगातार तीसरी बार जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। समाज हित में पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा। उपाध्यक्ष छोटेलाल गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा समाज ने पहली बार मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मैं पूरी ईमानदारी के साथ समाज के हित में कार्य करूंगा। कोषाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा रौनियार समाज ने मुझ पर पुनः विश्वास जताते हुए महत्वपूर्ण दायित्व दिया है। मैं इसे जिम्मेदारीपूर्वक निभाऊंगा। सचिव कुंदन गुप्ता, जिन्हें लगातार चौथी बार सचिव बनाया गया है, ने कहा आप सभी का आभार। मेरा निरंतर प्रयास रहा है कि रौनियार समाज पत्थलगांव का नाम सम्मान के साथ आगे बढ़े। आगे भी यही लक्ष्य रहेगा। रौनियार समाज पत्थलगांव के मुखिया अरुण गुप्ता ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नई टीम समाज को विकास की दिशा में आगे बढ़ाएगी। सभी पदाधिकारी एकजुट होकर समाज के हित में कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *