मख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने परिवार से सौजन्य मुलाकात और क्षेत्र के विकास पर चर्चा
29/12/2023 को ग्राम पंचायत जमरगा से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को उनके चाचा महेश्वरी सिंह, प्रताप सिंह भाई , यमुना प्रसाद चौहान एनजीओ संचालक (छत्तिसगढ़ एजुकेशन डेवलपमेंट एसोसिएशन – CEDA)एवम समाज सेवी और युवा कार्यकर्ता युगल किशोर मिश्रा द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के गृह निवास बगिया कांसाबेल जशपुर में जाके विधायक दल के मुख्या बनने पर बधाई प्रेषित किया गया ।साथ ही माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आग्रह किया गया की धरमजयगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत जमरगा क्षेत्र जो की माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के पूर्वजों द्वारा बसाया गया है का विकास हर संभव कोशिश करते हुए अपना ध्यान बनाए रखें, इस क्षेत्र में विशेष जनजाति वर्ग जैसे की कोरवा,बिरहोर, पंडो,मझवार, और कंवर समुदाय के लोग निवास करते हैं जो की अभी भी अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जैसे बिजली, पानी, सड़क ,पक्का मकान ,शिक्षा,रोजगार इत्यादि।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने अपने व्यस्त सेडयूल में से सुबह सुबह 30 मिनट का समय दिया और सभी चर्चाओं को सुनते हुए आश्वासन दिया की जमरगा,खम्हार, चल्हा क्षेत्र मेरे विशेष निगरानी में रहेगा आप लोगों की जिम्मेदारी है की मूलभूत आवश्यकताओं की जानकारी मुझे समय समय पे अवगत कराते रहना और अगला मुलाकात रायपुर सीएम हाउस में होगा कर के आमंत्रण दिया गया।