कोरबा जिले में सुगम धान खरीदी व्यवस्था से खुश किसान

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में धान खरीदी तिहार सुचारू, पारदर्शी और उत्साहपूर्ण माहौल में संचालित हो रहा है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन कोरबा द्वारा किए गए सुव्यवस्थित प्रबंधन से किसानों को बिना किसी बाधा के अपनी उपज का विक्रय करने की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में समयबद्ध, व्यवस्थित और किसान हितैषी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इसी क्रम में आज कोरबा जिले के कथरीमाल निवासी कृषक श्री भागीरथी कैवर्त कनकी स्थित धान विक्रय के लिए उपार्जन केंद्र पहुंचे। श्री कैवर्त ने बताया कि टोकन तुंहर हाथ ऐप ने इस वर्ष धान विक्रय प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है। ऐप के माध्यम से उन्होंने घर बैठे ही ऑनलाइन टोकन प्राप्त कर लिया, जिससे केंद्र में प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं पड़ी।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने लगभग 100 क्विंटल धान का विक्रय किया था, जबकि इस वर्ष बेहतर उत्पादन के कारण अधिक मात्रा में धान लेकर आए हैं। किसानों के लिए निर्धारित सर्वाेच्च समर्थन मूल्य को उन्होंने अत्यंत लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि   कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत मिलने वाली अंतर राशि समय पर बैंक खाते में प्राप्त हो जाती है, जिससे किसी प्रकार की आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होती।

श्री कैवर्त ने बताया कि धान को उपार्जन केंद्र तक लाने, तौल, गुणवत्ता परीक्षण तथा भुगतान की पूरी प्रक्रिया सहज, पारदर्शी और व्यवस्थित है। पहले जिन समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ता था, वे अब पूरी तरह समाप्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि विष्णु देव साय सरकार किसानों को सर्वाेच्च प्राथमिकता में रखकर लगातार सुविधाओं का विस्तार कर रही है, जिससे किसानों को सम्मान और सुरक्षा मिल रही है। श्री कैवर्त ने मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *