Chhattisgarh

दो साल से खम्बा लगाकर भूला बिजली विभाग, नहीं पहुंचाया अब तक बिजली,ग्रामीणों में आक्रोश,खबर के बाद हरकत में आया विभाग

neera ad

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुर जिले के पत्थलगांव के कुकरगांव का जमचट्टा पारा में आज भी लोग बिजली जैसी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे है. इस गांव में बिजली विभाग ने लगभग 2 साल पहले बिजली पहुंचाने के लिए खंबे तो लगा दिए, लेकिन उन में बिजली पहुंचाने के लिए न तो ट्रांसफार्मर लगाये और न ही आज तलक बिजली पहुंचाई ,,लोग विभाग की इस लापरवाही से  गुस्साए हैं और बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

कहते हैं न घर में बिजली ना हो तो बच्चों के लिए पढ़ाई का संकट, बरसात के मौसम में जहरीले सर्प का खतरा साथ ही सदैव दंतैल हाथियों का खतरा . इतना ही नहीं रात हो तो अंधेरे का संकट इंसान को परेशान कर देता है ऐसा ही कुछ हाल इन ग्रामीणों का है जहां लोग बिजली नहीं होने से परेशान हैं,बेबस ग्रामीण दो साल से अपने घरो में बिजली की आस लिए अँधेरे में जीवन यापन करने को मजबूर है फिर भी उम्मीद बरकरार है  क्योंकि बिजली विभाग ने यहां लाइट पहुंचाने के लिए खंबे तो गाड़ दिए लेकिन 2 साल बाद भी उन खंभों पर बिजली सप्लाई नहीं हो सका ऐसे में अब ग्रामीणों में गुस्सा साफ दिखने लगा है ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है

जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय गांव गांव तक हर घर में बिजली पहुंचाने की बात कहते हैं वही जमचट्टापारा जैसे गांव उनके इस दावे की पोल खोल रहे हैं न जाने कितने ही ऐसे गांव और हैं जो आज बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं बहरहाल विभाग अब तक ठेकेदार को सामग्री का आभाव बताकर दो सालो से काम रुके होने का हवाला देते हुवे अब कंडक्टर उपलब्ध कर और ट्रांसफार्मर लगाते हुवे बिजली पहुचाने की बात कहती नजर आ रही है

सीएसपीडीसिएल पत्थलगांव डिविजन के सहायक यंत्री नन्दलाल भारद्वाज ने बताया की 2 साल पूर्व कुकरगांव के जमचट्टापारा में बिजली पोल पहुंचाया गया था. मजराटोला का काम था. ठेकेदार के पास बिजली कंडक्टर नहीं होने के कारण 2 सालों से काम रुका हुआ था वर्तमान समय में कंडक्टर उपलब्ध करा कर बिजली गांव तक पहुंचा दी गई है और ट्रांसफार्मर में उपलब्ध करा दिया गया है उक्त गांव में आठ परिवार निवासरत थे उनके घरों तक बिजली सप्लाई हो गई है और किसी तरह दो चार परिवार अगर बच गए हैं तो आवेदन मिलने के बाद उन्हें जल्द बिजली आपूर्ति करा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही नही बल्कि स्टोर में कंडक्टर नहीं होने के कारण बिजली ठेकेदार द्वारा नहीं लगाया गया था आप लोगों के द्वारा मामला संज्ञान में आने के बाद काम शुरू करने के पश्चात घरों तक बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है. neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!