बिना अनुमति के अवकाश पर रहने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कोतबा सीएमओ बुनकर और उप अभियन्ता भूमिका शास्त्री निलंबित
बिना अनुमति के अवकाश पर रहने व कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर कोतबा सीएमओ बुनकर और उप अभियन्ता भूमिका शास्त्री निलम्बित
गोल्डी साहू कोतबा- छग नगरीय प्रशासन ने लोक सभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के दौरान घोर लापरवाही बरतने पर नगर पंचायत कोतबा के सी एम् ओ बसंत कुमार बुनकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एव उप अभियंता भूमिका शास्त्री को निलंबित किया है। आदेशानुसार निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय संयुक्त, संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय, अम्बिकापुर तथा उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। ज्ञात हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के दौरान दोनों ही सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृत कराए बिना अपने कर्तव्य पर अनुपस्थित रहे थे। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला-जशपुर द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी,
राज्य शासन उप संचालक, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संचालनालय नवा रायपुर अटल नगर द्वारा दोनों को निलंबित किया गया है