धान खरीदी की पारदर्शी व्यवस्था ने किसानों में भरोसा बढ़ाया

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य की दिशा में लगातार प्रभावी कदम उठा रही है। धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता, त्वरित भुगतान, ऑनलाइन टोकन, माइक्रो एटीएम सुविधा और उपार्जन केंद्रों में बेहतर व्यवस्थाओं ने किसानों को न केवल सुविधा प्रदान की है, बल्कि उनके मन में सरकार के प्रति विश्वास भी सुदृढ़ किया है। बढ़े हुए समर्थन मूल्य ने इस विश्वास को और मजबूत किया है।

कोरबा जिले के तालापार गांव के किसान श्री बसंत सोनी मात्र 45 डिसमिल भूमि पर खेती करने के बावजूद उन्होंने इस वर्ष 8 क्विंटल 80 किलोग्राम धान बक्साही उपार्जन केंद्र में विक्रय किया। श्री सोनी बताते हैं कि उन्हें 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अपनी उपज का सम्मानजनक मूल्य मिला, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि उपार्जन केंद्र में तौल व्यवस्था सुचारू है। 

वे बताते हैं कि त्वरित भुगतान से उन्हें समय पर आर्थिक संबल मिला है। श्री सोनी का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि किसानों के लिए बड़ी राहत है। बेहतर मूल्य मिलने से श्री सोनी अब अपनी अगली फसल में अधिक निवेश कर आधुनिक कृषि तकनीक और गुणवत्तापूर्ण बीजों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *