Uncategorized

पत्थलगांव विधायक गोमती साय को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र मिला

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

पत्थलगांव- अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण पत्र दिए जाने का काम शुरू हो गई है। इसी क्रम में पत्थलगांव विधायक गोमती साय को कार्यक्रम के संयोजक पवित्र मोहन बेहरा ,विभाग संयोजक रितेश सोनी फरसाबहार संयोजक लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता पत्थलगांव संयोजक चूड़ामणि यादव जिला उपाध्यक्ष कांसाबेल ऋषि बेहरा के द्वारा अक्षत और आमंत्रण पत्रक समेत मंदिर की फोटो देते हुए अयोध्या आने का आग्रह किया।बता दे की उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे राम मंदिर का प्रतिष्ठा समारोह  22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इस समारोह में देश दुनिया के करीब 7000 वीवीआईपी के आने की संभावना बताई जा रही है. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendre Modi) को पहले ही निमंत्रण भेजा जा चुका है.निमंत्रण में ‘पूजित अक्षत’, प्रभु राम का चित्र और पत्रक (Leaflet) दिया जाएगा. पत्रक को खास तौर पर छपवाया गया है, इस दौरान संयोजक पवित्र मोहन बेहरा ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अपील की है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला की नूतन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी, तब सभी यह कार्यक्रम समूह में देखे, सभी मंदिरों में भव्य आरती हो। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर, ग्राम, बस्ती में तैयार हो, हर घर में भगवा पताका, रंगोली, लाइटिंग, आतिशबाजी, एवं दीप जला कर सम्पूर्ण प्रान्त में उत्सव का वातावरण बनाया जाए। विभाग संयोजक रितेश सोनी ने लोगों से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण पत्र नहीं मिला है वो अयोध्या न आएं बल्कि अपने घर के पास ही बने मंदिरों में पूजा पाठ करें. या फिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रमों को घर पर बैठकर टीवी पर देखें. उन्होंने अपील की कि इस दिन लोग अपने घर के बाहर दीपक जलाकर दिवाली मनाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!