ChhattisgarhUncategorized

शासकीय भूमि को बेच डाला, अब हो गया पट्टा निरस्त,रजिस्ट्री कार्यवाही में स्लिम्प्त पटवारी की विभागीय जांच शुरू

*शासकीय पटट्टे से प्राप्त भूमि का अनुमति के बिना रजिस्ट्री बैनामा के जरिये विक्रय किये जाने के कारण किया गया पट्टा निरस्त* 

neera ad neeraj,harit,

*कुडकेल खजरी की भूमि खसरा नम्बर 1191/2 च रकबा 2.024 हे0 को शासकीय भूमि दर्ज करने का आदेश पारित* 

*हल्का पटवारी की संलिप्त पाये जाने के कारण विभागीय जांच हेतु प्रकरण संस्थित करने के निर्देश*

 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

जशपुरनगर 23 जुलाई 2024/पत्थलगांव तहसील के ग्राम कुडकेल खजरी की भूमि खसरा नम्बर 1191/2 च रकबा 2.024 हे0 जो कि 1931-32 के मिसल बन्दोबस्त बन्दोबस्त में बड़े झाड़ का जंगल मद की भूमि है एवं वर्ष 1954-55 के अधिकार अभिलेख में बड़े झाड़ का जंगल मद की भूमि दर्ज है। जो तहसीलदार पत्थलगांव के द्वारा 16 अप्रैल 1986 को उजागर राम पिता दुष्टीराम निवासी कुड़केल खजरी को कृषि कार्य हेतु पट्टा प्रदान किया गया था। Bareilly News: डीडीओ फंसे...सीडीओ ने सचिव विपिन की बहाली का आदेश किया निरस्त - Amrit Vicharउक्त पट्टे से प्राप्त भूमि को उजागर पिता दुष्टी जाति कोलता द्वारा कलेक्टर की अनुमति के बिना 08 जून 2023 को रजिस्ट्री के माध्यम से रमेश शर्मा पिता रामशरण शर्मा जाति ब्राम्हण निवासी पत्थलगांव एवं सुदाम गोयल पिता दीपचन्द गोयल जाति अग्रवाल निवासी बटईकेला तहसील कासाबेल को विक्रय किया गया। Bareilly News: डीडीओ फंसे...सीडीओ ने सचिव विपिन की बहाली का आदेश किया निरस्त - Amrit Vicharउक्त भूमि के नामान्तरण की कार्यवाही हेतु तहसीलदार पत्थलगांव को प्रस्तुत होने पर चूंकि भूमि शासकीय पटटे से प्राप्त भूमि है तहसीलदार द्वारा नामान्तरण के संबंध में मार्गदर्शन हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव को प्रस्तुत किया गया।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO- 9340278996,9406168350

अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव द्वारा प्रकरण का जांच किया गया। पट्टे से प्राप्त भूमि होने के कारण हल्का पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। हल्का पटवारी द्वारा अपने जबाब में उक्त भूमि पट्टे से प्राप्त होने के संबंध अनभिज्ञ होना बताया गया है। प्रकरण में तहसीलदार पत्थलगांव एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव के प्रतिवेदन के आधार पर क्रेता एवं बिक्रेता को सुनवाई का अवसर देते हुए चूंकि भूमि शासकीय पटट्टे से प्राप्त भूमि का सक्षम अधिकारी के अनुमति के बिना रजिस्ट्री बैनामा के जरिये विक्रय किये जाने के कारण पट्टा निरस्त किया जाकर उक्त भूमि शासकीय भूमि दर्ज करने का आदेश पारित किया गया। पट्टे से प्राप्त भूमि रजिस्ट्री कार्यवाही में हल्का पटवारी श्री अरूण कुमार लकड़ा की संलिप्त पाये जाने के कारण उसके विरूद्ध विभागीय जांच प्रकरण संस्थित किये जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा) पत्थलगांव को आदेशित किया गया है।बता दे की इसी तरह के फर्जीवाड़े कर रजिस्ट्री किये जाने के अन्य कई मामले पत्थलगांव क्षेत्र में  देखे जा सकते है एक बड़ा मामला तो पत्थलगांव की सबसे कीमती जमींन कृषि उपज मंडी का है जिसकी वर्तमान में सीआईडी से जांच चल रही है  neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!