सेंट जेवियर्स प्राथमिक & पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार में बाल संसद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
पत्थलगांव में सत्र 2024 – 25 के लिए बाल संसद शपथ समारोह का आयोजन।
सेंट जेवियर्स प्राथमिक & पूर्व माध्यमिक विद्यालय बंदियाखार, पत्थलगांव में विधिवत् और समारोही ढंग से सत्र 2024- 25 के लिए बाल संसद शपथ समारोह का आयोजन किया गया।
सबसे पहले विद्यालय कैप्टन के रूप में प्रीतम मिंज और अंकिता कुजूर कक्षा 8 वी ने प्रधान पाठक फादर अनुप तिग्गा के समक्ष शपथ ली। उसके बाद प्राथमिक स्तर के अनुशासन, स्वास्थ्य, खेल और सांस्कृतिक मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। इसी तर्ज़ पर माध्यमिक स्तर के मंत्रियों को बैच और विद्यालय पट्टा पहनाकर शपथ दिलाई गई।
बाल संसद के साथ विद्यालय में संचालित विशेष शाखा “हरियाली क्लब” है। “हरियाली क्लब” में पूरे विद्यालय के 60 विद्यार्थी हैं। उन्होंने भी ” हरियाली क्लब” के वफादार सदस्य बनने के लिए प्रतिज्ञा की।
अंत में प्रधान पाठक ने नवनिर्वाचित बाल संसद को एक अच्छे नायक के रूप में काम करने के लिए आह्वान किया। हर कोई अच्छा नायक नहीं बन सकता है क्योंकि एक अच्छे नायक के लिए न्याय, सत्य और त्याग का जीवन जीना पड़ता है। इसी चुनौती के साथ प्रधान पाठक, स्टाफ और विद्यार्थीयों के बीच कड़ी के रूप में काम करने के लिए शुभकामनाएं दिए।