नीचे वीडियो देखे
पत्थलगांव। नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उड़ीसा से रेणुकोट जा रही यूपी नंबर की एक ट्रक, जिसमें एलुमिनियम पाउडर लोड था, अचानक आग की चपेट में आ गई। घटना पत्थलगांव के ग्राम सुखरापारा के पास की है।जानकारी के अनुसार ट्रक के अंदर वायर शॉर्ट हो गया, लेकिन चालक बिना रुकावट के ट्रक चलाता रहा। कुछ ही देर में वायर शॉर्ट की वजह से चिंगारियाँ भड़क उठीं और ट्रक में आग लग गई।एलुमिनियम पाउडर जैसे ज्वलनशील पदार्थ लोड होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो सकती थी।गाँव के ग्रामीण तुरंत मौके पर सक्रिय हुए और तुरंत पानी का टैंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की तत्परता के कारण ट्रक में लगी आग बुझाई जा सकी और चालक को सुरक्षित निकाल लिया गया। चालक बाल-बाल बच गया। देखे वीडियो
