बगीचा गायत्री महायज्ञ में चैन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय कई महिलाओं के गले से सोने की चेन पार
जशपुर। शुक्रवार को हाई स्कूल के पास स्थित दशहरा ग्राउंड बगीचा में आयोजित शक्ति संवर्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के भव्य आयोजन के बीच चैन स्नैचिंग गिरोह ने भीड़ का फायदा उठाते हुए कई महिलाओं के गले से सोने की चैन उड़ा ली, जिससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया।सूत्रों के अनुसार, महायज्ञ में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसी भीड़ का लाभ उठाकर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया। महिलाओं को अचानक गहने गायब होने का आभास तब हुआ जब वे प्रसाद और दर्शन के दौरान भीड़ में आगे बढ़ रही थीं।घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। कई पीड़ित महिलाएँ अपने परिजनों के साथ तुरंत थाने पहुँचीं और शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से ऐसे कार्यक्रमों में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और भीड़-प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाने की माँग की है।
