शोभा सिंह कॉलेज में कल 30 जुलाई होगा डाक जन चौपाल का आयोजन ,इन योजनाओं का मिलेगा लाभ

MO NO- 9340278996,9406168350
पत्थलगांव।पत्थलगांव ठाकुर शोभा सिंह शासकीय महाविद्यालय में डाक विभाग द्वारा 30 जुलाई को 11 बजे डाक चौपाल शिविर का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम मे डाक विभाग द्वारा भारतीय डाक विभाग के विविध सुविधाओं व नियमो का विस्तार से जानकारी दी जाएगी। डाक चौपाल में सुकन्या समृद्धि खाता, बचत खाता, अन्य खाता, बीमा योजना, आधार कार्ड , आधार में शुद्धिकरण, आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा कार्ड, श्रम कार्ड, दुर्घटना बीमा, छोटी एवं बड़ी गाड़ियों का बीमा के साथ पत्र एवं पार्सल, राखी की बुकिंग एवं अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा।