Chhattisgarh

मेडिकल कॉलेज,म्याली नेचर कैम्प,भारत माला,क़ृषि अनुसंधान केंद्र तो शुरुआत है,,पूरा होगा कुमार दिलीप सिंह जुदेव का सपना — सुनील कुमार गुप्ता

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर के ऐतिहासिक विकास की तैयार हो रही है यशगाथा : सुनील गुप्ता*

 

 

*मेडिकल कॉलेज,म्याली नेचर कैम्प,भारत माला,क़ृषि अनुसंधान केंद्र तो शुरुआत है*

*पूरा होगा कुमार दिलीप सिंह जुदेव का सपना*

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हरित जशपुर,विकसित जशपुर के कुमार दिलीप सिंह जुदेव के सपने को पूरा करने का काम तेजी से शुरू हो गया है। बीते 8 माह की छोटी सीं अवधि में जशपुर ने जो महाविकास की यात्रा शुरू की है,आने वाले समय में उसकी यशगान पूरा छत्तीसगढ़ में गूंजेगा। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उक्त बातें कही। उन्होंने बताया कि जशपुर के माटी पुत्र विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री के पद आसीन करके भारतीय जनता पार्टी ने सही मायने में प्रदेश की बागडोर आदिवासियो के हाथ में सौपी है। जशपुर के माटीपुत्र विष्णुदेव साय ने जशपुर के विकास की रोड मैप तैयार की है,उसका लाभ समाज के हर वर्ग के लोगो को मिलेगा। कुनकुरी में दो सौ बीस बिस्तर की सर्व सुविधा युक्त अस्पताल की स्वीकृति के साथ ही इसके निर्माण के लिए सरकार बजट जारी कर चुकी है। इसके साथ ही म्याली नेचर कैम्प को राष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे में शामिल करने के लिए 10 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी मिल चुकी है। सुनील गुप्ता ने कहा कि कुनकुरी के हर्राडांड में 400 केवी सब स्टेशन निर्माण का रास्ता भी साफ हो चूका है। स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था में सुधार सरकार की प्रथमिकता है। जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित करने के लिए 7 विशेषज्ञ चिकित्स्कों की नियुक्ति करने साथ ही सीटी स्कैन की सुविधा शुरू कर दी गई है। हड्डीयो के जटिल आपरेशन में प्रयोग होने वाला सी आर्म मशीन की खरीदी के लिए सरकार बजट जारी कर चुकी है। मरीजों की सेवा के लिए एम्बुलेंस की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। 

 

प्रशासनिक व्यवस्था होगी चुस्त दुरुस्त

जिले में प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त करने के लिए सरकार तेजी से कदम उठा रही है। सरकार का लक्ष्य केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण अंचल तक के हितग्राहियो यक पहुंचाना और लोगो की समस्याओ का त्वरित निराकरण करना है। इसमें लापरवाही और भ्रष्टाचार करने वालो के विरुद कड़ी कार्रवाई होगी।neeraj,harit,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!