कोतबा में विधुत पोल में प्रवाहित करेंट से एक मवेशी की मौत
गोल्डी साहू कोतबा – कोतबा नगर पंचायत के कारगिल चौक के समीप विधुत पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है। शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे
मवेशी चरती हुई करगिल चौक के समीप विद्युत प्रवाहित पोल की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोहे की विधुत खम्भा में बारिश की वजह से करेंट प्रवाहित हो रहा था. मवेशी बिजली की खंबे की चपेट में आने से मौत हो गई । स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली मेंटनेंस की अभाव में शहर के कई खंभे में बिजली प्रवाहित हो रही है । जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है । कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । लोगों ने बिजली विभाग से मेंटनेंस कर सुधार करने की मांग की है साथ ही, मवेशी की मौत होने के बाद पशुपालक नुकसान का आकलन किया जाए और उन्हें सहायता राशि प्रदान की जाए।