आत्मानंद खरवत में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न
आत्मानंद खरवत में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक सम्पन्न
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित और कलेक्टर कोरिया एवं डीईओ कोरिया के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट शासकीय हिंदी माध्यम विद्यालय खरवत में मेगा पालक शिक्षक बैठक का आयोजन वृहद रूप में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप से एससीईआरटी रायपुर से वरिष्ट प्राध्यापक जस्सी कुरियन उपस्थित थी
कार्यक्रम का शुभारंभ संकुल प्राचार्य खरवत बृज नारायण मिश्रा के द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया एवं मंच संचालन वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र जायसवाल के द्वारा किया गया
एससीईआरटी वरिष्ठ प्राध्यापक जस्सी कुरियन ने कहा कि बच्चो के शारीरिक-मानसिक एवं सर्वागीण विकास हेतु विद्यालय एवं पालको के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करना आवश्यक है साथ ही बच्चों की सम्पूर्ण गतिविधियों से पालको को अवगत कराना जिससे कि बच्चों को सतत् प्रेरणा एवं उचित मार्गदर्शन मिल सके।
शिक्षक एवं पालकों के संयुक्त प्रयास से बच्चों में पढ़ाई के प्रति सकारात्मक वातावरण बनेगा
संकुल प्राचार्य बृज नारायण मिश्रा ने कहा कि बच्चे जब विद्यालय से घर पहुंचे, तब अभिभावक उनसे जरूर यह पूछे कि उन्होने आज विद्यालय में क्या पढ़ा और आज क्या सीखा इसकी जानकारी बच्चो से अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। इससे अभिभावकों की बच्चों की शिक्षा में सहभागिता बढ़ेगी एवं बच्चों के साथ बेहतर संवाद स्थापित हो पाएगा।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी प्रमुख नीलेश शुक्ला ने कहा कि कहा कि प्रत्येक प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रतिदिन छात्र-छात्राओं की प्रार्थना के समय आगे आकर उन्हें बोलने का अवसर प्रदान किया जाए, इससे छात्रों में सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने का अवसर प्राप्त होगा है, और उनसे संकोच को दूर करने में मदद मिलेगी।
वीरेंद्र जायसवाल और चेतनारायण कश्यप ने कहा कि
समय-समय पर छात्रों के अकादमिक प्रगति के संबंध में एवं परीक्षा के समय अभिभावक बच्चों से चर्चा करें ताकि उनका परीक्षा संबंधी तनाव दूर हो सके और उन्हें बेहतर तैयारी कर अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करें। परीक्षा के समय में बच्चों को संतुलित आहार तथा पर्याप्त नींद लेने व परीक्षा का तनाव न लेने के लिए उनसे लगातार संवाद करें।
दीपिका चंद्रा और कानन गुप्ता ने कहा कि पुस्तक की उपायोगिता कभी खत्म नहीं होती है, बच्चो को प्रेरणा दायक और महापुरुषों की जीवनी पढ़ने हेतु प्रेरित किया जाना चाहिए जिससे वे उनके कार्यों और विचारों से प्रभावित हो सके इससे बच्चो को जीवन में एक नई दिशा और राह मिलेगी
इसके पश्चात कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी पालकों और शिक्षको हेतु न्योता भोजन का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एससीईआरटी रायपुर से प्राध्यापक जस्सी कुरियन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी देवेश जायसवाल, बीआरसी प्रमुख नीलेश शुक्ला,संकुल प्राचार्य खरवत बृज नारायण मिश्रा, संकुल CAC मो नय्यर अंसारी,वरिष्ठ व्याख्याता वीरेंद्र जायसवाल,चेतनारायण कश्यप, प्रधान पाठक दीपिका चंद्रा , राहुल अग्रवाल,मो अख्तर मंसूरी,ललित कुमार, जीवन दास महंत, कानन गुप्ता,सपना विश्वास, पेर पितुआ एक्का,जितेंद्र पांडेय,सुमा यादव,सुषमा बैगा,सरोज सिंह,अर्चना रजवाड़े,संध्या सिंह,राधे राम कुर्रे, गीतांजलि साहू,प्रियंका पटेल,नेपाल सिंह,आनंदित बाघे, मुक्ता सिंह,शशि मिश्रा,सपना विश्वास,दीपा मजूमदार,अजय शैलू,सीमा सिंह,श्रुति अवस्थी,लिली रोज बड़ा, सहित संकुल खरवत के पालक और शिक्षक उपस्थित थे उन्होंने सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी निभाई उन सभी का संकुल खरवत हृदय से आभार प्रकट करता है