Kota-Update:-पहले अकाउंटेड गायब अब सेंट-जेवियर्स स्कूल का बोर्ड-गायब
*Kota-Update:-पहले अकाउंटेड गायब अब सेंट-जेवियर्स स्कूल का बोर्ड-गायब।-*
*स्कूल के रास्ते अभी भी कीचड़-गड्ढों से भरे पड़े आवागमन में होती है स्कूली-बच्चों को परेशानी।*
*बोर्ड को पेंट कराया जा रहा..सड़क के लिए पंचायत को विधायक मद से राशि जारी की गई है:—स्कूल प्रबंधन सेंट-जेवियर्स।*
*दिनांक:-10/08/2024*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*
*करगीरोड-कोटा:-सीबीएससी पैटर्न से चलने वाले सेंट-जेवियर्स प्राइवेट स्कूल रानीसागर-मौहरखार का बोर्ड स्कूल के रास्ते से गायब हो गया..? इससे पूर्व सेंट-जेवियर्स स्कूल का अकाउंटेड स्कूली बच्चो के अभिभावकों द्वारा जमा किए फीस के लाखो रुपए लेकर रफू चक्कर हो गया तबसे लेकर अब तक फीस के पैसे को लेकर अभिभावक सेंट जेवियर्स स्कूल प्रबंधन के चक्कर काट रहे है..?अभिभावकों का कहना था..मीडिया में खबरे प्रकाशित होने के बाद स्कूल प्रबंधन शुरूवात में अकाउंटेड से बात होने फीस के पैसों की वापसी की बात को लेकर अभिभावकों को आश्वस्त करता रहा उसके कुछ दिन बाद फीस के पैसो की वापसी को लेकर लगातार कन्नी काट रहा है..जिसको लेकर बच्चो के अभिभावक आक्रोशित है..कुछ अभिभावकों ने सेंट जेवियर्स प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही है।*
*इससे पूर्व में एनएसयूआई के छात्र संगठन द्वारा सेंट जेवियर्स के कुछ स्कूल जिसमे की रानीसागर मौहारखार कोटा भी शामिल है..बिना सीबीएससी-बोर्ड-मान्यता के 09-10 की कोचिंग क्लास चलाने को लेकर जिला शिक्षा-अधिकारी को शिकायत पत्र प्रेषित किया गया था..जिसके बाद जिला शिक्षा-अधिकारी द्वारा बिंदुवर जांच के आदेश दिए थे..इसके बाद जांच टीम रानीसागर स्कूल पहुंची थी यह जांच कहां तक पहुंची इसकी अभी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है, लगातार विवादो में रहने वाला सेंट जेवियर्स स्कूल और उसके प्रबंधन द्वारा इस विषय को लेकर कोई गंभीरता नही दिखा रहा है, कुछ अभिभावकों ने तो टीसी को लेकर भी स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठा रहे..इस विषय को लेकर हरित छत्तीसगढ अपने अगले अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित करेगा।*