पत्थलगांव में तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत—एक गंभीर घायल

नीरज गुप्ता संपादक मो न-9340278996

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।यह हादसा रघुनाथपुर पंचायत के मारतराई गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर हुआ।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार स्कोर्पियो वाहन ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में पखनाकोट, कापू थाना क्षेत्र निवासी पवित्रो यादव की मौके पर ही मौत हो गई।पवित्रो यादव अपने रिश्तेदार के यहाँ ठाकुरमुड़ा जा रहे थे और बाइक पर पीछे बैठे हुए थे।वहीं बाइक चला रहे चौराआमा निवासी पौलुस चौहान इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल को तत्काल सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज जारी है।घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुँचाया गया।इस दौरान युवा मोर्चा शहर मंडल के महामंत्री नवीन यादव एवं अरविंद तिग्गा, पूर्व सरपंच पति ने तत्परता दिखाते हुए घायल को अस्पताल पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।हादसे के बाद स्कोर्पियो वाहन चालक मौके से फरार हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *