स्लीपर-प्लांट में कार्यरत अधिकारियों-कर्मचारियों सहित उनके परिजनों का नि:शुल्क स्वास्थ-परीक्षण किया गया।
डा.गोपेन्द्र दीक्षित आर्थोपेडिक सर्जन डॉ.जगबीर सिंह(एम.डी) मेडिकल स्पेशलिस्ट,डॉ.सुश्री अकांक्षा दीक्षित डॉ.सुश्री शिखा सिंह फिजियोथेरेपिस्ट पहुंचे शिविर में।
इनरव्हील-क्लब-ऑफ बिलासपुर की श्रीमती लीना सिंह पाटिल ग्रुप के महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण शुक्ला, कुलमणी साहू के योगदान से स्वास्थ शिविर सम्पन्न हुआ।

दिनांक:-26/12/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ़।।**करगीरोड-कोटा:-इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर रायल्स की टीम के द्वारा अपने सामाजिक दायित्व कार्य पूर्ण करने की अपनी पद्धति को लेकर 25 दिसंबर को एक विशेष कार्यक्रम के तहत पाटिल रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड कंक्रीट स्लीपर प्लांट मे कार्य कर रहे कारीगर-सुपरवाइजर एवं पाटिल ग्रुप के सभी अधिकारी और सभी कार्यरत कर्मचारियो के घरेलू महिलाओ के लिए विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था.

.इस दौरान कार्यरत कर्मचारीयो उनकी महिलाओ सुपरवाइजर अन्य अधिकारीयो का शुगर-ब्लडप्रेशर- ईसीजी.देखने व सुनने कि क्षमता का परीक्षण डाक्टरो और उनकी लैब-टेक्नीशीयनो द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।**इस एकदिवसीय शिविर में पाटिल कंक्रीट-स्लीपर प्लांट करगीरोड कोटा के महाप्रबंधक गोपाल कृष्ण शुक्ला क्वालिटी इंचार्ज कुलमणी साहू मैनेजर एच.आर राजेश का इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा स्वास्थ शिविर मे डाक्टर गोपेन्द्र दीक्षित ऑरथोपेडिक सर्जन (वर्तमान मे आइ.एम.ए प्रेसिडेंट) बिलासपुर हास्पिटल मंगला चौक स्थित डॉ.जगबीर सिंह(एम.डी) मेडिकल स्पेशलिस्ट आर्क एंड पार्क हास्पिटल देशबंधु गली इंदु चौक स्थित,डॉ.सुश्री अकांक्षा दीक्षित (गायनक्लोजिस्ट) डाक्टर सुश्री शिखा सिंह ( एम.पी.टी) फिजियोथेरेपिस्ट के द्वारा कार्यरत कर्मचारीयो और अधिकारीगण को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको उचित परामर्श प्रदान किया गया।

इस विशेष निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करने मे इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर रायल्स कि पदाधिकारी श्रीमती लीना सिंह (सचिव)टीम मेंबर्स श्रीमती स्वाती सिंह, डाक्टर शिखा सिंह, डॉ.अकांक्षा दीक्षित का महत्वपूर्ण योगदान रहा..कार्यक्रम के अंत मे इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर रायल्स कि और से सभी डाक्टर्स को मोमेंटो स्मृति चिन्ह के रूप में उनके उत्कर्ष कार्य के लिए प्रदान किया गया…स्वास्थ शिविर का समापन इनरव्हील क्लब ऑफ बिलासपुर की सचिव श्रीमती लीना सिंह,पाटिल ग्रुप के महाप्रबंधक शगोपाल कृष्ण शुक्ला, कुलमणी साहू के धन्यवाद अभिभाषण के पश्चात किया गया।

