पत्थलगांव | करमीटिकरा में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अज्ञात लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बनाकर सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया। आधी रात करीब 12 बजे चाकू से लैस तीन बदमाश गुलाब सिंह जगत के घर में घुस आए और पूरे परिवार को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया।लुटेरों ने करीब तीन घंटे तक घर में आतंक मचाया, इस दौरान घर में रखे नकदी, सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। विरोध करने पर बदमाशों ने गृहस्वामी गुलाब सिंह के साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है तथा संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई है।इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है, वहीं पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
