पत्थलगांव में बंद का मिला जुला असर:एससी-एसटी समाज के लोगों ने निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा
पत्थलगांव में बंद का मिला जुला असर:एससी-एसटी समाज के लोगों ने निकाली रैली, ज्ञापन सौंपा
पत्थलगांव। अनुसूचित जाति-जनजाति (SC-ST) के आरक्षण में क्रिमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को भारत बंद के तहत पत्थलगांव में कई दुकान बंद रहे तो कई दुकानें खुली भी रही। बंद का पत्थलगांव और आसपास के हिस्सों में मिला जुला असर देखने को मिला।बंद को लेकर क्षेत्र भर से आए हजारों की संख्या एससीएसटी समाज के लोगों ने रैली निकाली। रैली अंबिकापुर रोड बंदियाखार होते हुए इंदिरा चौक पहुंची यहां संबोधन के पश्चात विश्राम गृह में मौजूद एस डी एम को ज्ञापन दिया गया। बंद को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम नजर आए। इस दौरान एडिशनल एसपी अनिल सोनी, एसडी ओपी ध्रुवेश जायसवाल ,टी आई विनीत पांडे समेत भारी संख्या में प्रशासनिक अमला मुस्तैदी के साथ तैनात दिखा। रैली के दौरान रैली में शामिल लोगों द्वारा रास्ते में खुले दुकानों को बंद करने का अपील किया जा रहा था ।इस दौरान एक्का दुक्का दुकानदार से हल्की झड़प की भी बात सामने आई।रैली में स्मृति अमित खलको,नेहरू लकड़ा, आनंद नाग, अजिताभ कुजूर, नारायण सिदार, मनोज सिदार, चमर साय, रूप सिंह राठिया, सुरेंद्र तिर्की,जोर साय एक्का,सत्या मिर्रे, सुमन कुजूर, संजीव टोप्पो, फादर याकूब, जोसेफ कुजूर, अपॉलिना, रजनी तिग्गा, क्रिश्चयंसिया बेक, पार्षद सुंदर लकड़ा, निरंजन, सिलसाय टोप्पो, अल्फोनस, तिवारी एक्का, हबील,साधराम मिंज समेत भारी संख्या में एससी एसटी समाज के लोग उपस्थित थे।