मण्डल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल की संवेदनशीलता से असहाय परिवार को मिली 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता

तमता।ग्राम पंचायत चंदागढ़ के कोइलारभद्रा निवासी स्वर्गीय सागर साय गंधर्व के असामयिक निधन के पश्चात उनका परिवार गहरे आर्थिक संकट में आ गया था। उनकी पत्नी श्रीमती शुशीला चौहान एवं चार छोटे-छोटे बच्चे अचानक बेसहारा हो गए। विषम परिस्थितियों के बीच परिवार की एक पुत्री का उच्च शिक्षा हेतु दिल्ली के एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में चयन होना, जहां एक ओर गर्व का विषय था, वहीं दूसरी ओर आर्थिक चिंता भी बढ़ाने वाला था।परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत चंदागढ़ के सरपंच एवं लुड़ेग-तमता मण्डल के पूर्व अध्यक्ष श्री रोशन प्रताप सिंह तथा मण्डल अध्यक्ष श्री विशाल कुमार अग्रवाल के समक्ष विधायक श्रीमती गोमती साय जी के नाम आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदन प्राप्त होते ही विधायक श्रीमती गोमती साय जी ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए त्वरित पहल की और पीड़ित परिवार के लिए ₹50,000 (पचास हजार रुपये) की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर चेक भेजवाया।इस अवसर पर लुड़ेग-तमता मण्डल के अध्यक्ष श्री विशाल कुमार अग्रवाल एवं मण्डल महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण यादव ने स्वयं परिवार के निवास पर पहुंचकर श्रीमती शुशीला चौहान को सहायता राशि का चेक प्रदान किया। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि समाज और जनप्रतिनिधि संकट की घड़ी में साथ खड़े हैं तथा बच्चों की शिक्षा और भविष्य को लेकर हरसंभव सहयोग किया जाएगा।आर्थिक सहायता मिलने से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली है। सहायता पाकर परिवार के सदस्यों के चेहरे पर संतोष और उम्मीद की झलक दिखाई दी। इस मानवीय पहल से क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों एवं मण्डल पदाधिकारियों की संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है और परिवार में पुनः आशा एवं खुशी की लहर दौड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *