
पाकरगांव।एस. एम. ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल, पाकरगांव में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर चंदन वंदन एवं केक काटकर की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें स्वागत गीत, सुंदर नृत्य और विविध प्रस्तुतियां शामिल थीं। बच्चों ने शिक्षकों के लिए मनोरंजक गेम्स आयोजित किए, जिनमें शिक्षकों ने नृत्य, चुटकुले, देशभक्ति गीत और मिमिक्री प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। विद्यार्थियों ने उल्लासपूर्वक तालियां बजाकर अपने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों को पुष्पगुच्छ और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय के डायरेक्टर श्री कन्हैया यादव ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने और सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।👉 यह आयोजन विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों के लिए अविस्मरणीय यादगार बन गया।
