लोदाम किराना दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त ,पत्थलगांव में फूड सेफ्टी एक्ट का नहीं हो रहा पालन
लोदाम किराना दुकान में भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री जप्त ,पत्थलगांव में फूड सेफ्टी एक्ट का नहीं हो रहा पालन
जशपुर / जिला प्रशासन की टीम ने जशपुर विकास खंड के लोदाम शमशाद किराना स्टोर में आकस्मिक निरीक्षण किया और भारी मात्रा में खाद्य जप्त किया गया। दुकान में खाद्य सामग्री एक्सपायरी पायी गई । दुकानदार को सख्त हिदायत देते हुए ऐसे खाघ पदार्थ की विक्रय नहीं करने के निर्देश दिए हैं।
दुकान में खाद्य सामग्री विक्रय हेतु फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट नही पाया गया इस पर प्रशासन की टीम ने लोक स्वास्थ्य एवं लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारी मात्रा में एक्सपायरी खाद्य सामग्री को जप्त किया गया एवं दुकान को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया।
पत्थलगांव में फूड सेफ्टी एक्ट का नहीं हो रहा पालन
जिले के सबसे बड़े व्यापारिक नगरी पत्थलगांव में कई दुकानों पर अमानक खाद्य सामग्री की बिक्री की जा रही है। यहां दर्जनों ऐसे बड़े व्यापारी भी मिल जाएंगे जिनके द्वारा अमानक खाद्य सामग्री का पूरे क्षेत्र में थोक में सप्लाई किया जाता है परंतु उनके पास इस प्रकार का सामग्री विक्रय करने का कोई वैध लाइसेंस नहीं है।खुलेआम की जा रही खाद्य पदार्थों की बिक्री पर प्रशासन की कोई रोकटोक नहीं हैं।