मुस्लिम-समाज के युवाओं ने मोहम्मद साहब के रोजे- मुबारक के साथ निकाली बाइक-रैली।
सौहार्दपूर्ण-माहौल में पूरे धूमधाम से सादगीपूर्वक मनाया गया…पैगंबरे-इस्लाम का जन्मदिवस।
कोटा सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाकों के सैकड़ो की तादात में मुस्लिम-समुदाय के लोग जुलूस में हुए शामिल।
जुलूस के दौरान यातायात-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्लिम-समाज ने कोटा-पुलिस का आभार व्यक्त किया।
*दिनांक:-05/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-मुस्लिम-समुदाय के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाए जाने वाला त्योहार जश्ने-ईद मिलादुन्नबी जो की मोहम्मद-साहब के जन्मदिवस (यौमे विलादत) के रूप में पूरे हिंदुस्तान सहित पूरी दुनिया में रहने वाले मुस्लिम-समुदाय द्वारा बड़े ही शानो-शौकत व धूमधाम से मनाया जाता है..

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच शुक्रवार की सुबह मौसम के खुलते ही कोटा-मुस्लिम जमात के मौजूदा मस्जिद कमेटी के पदाधिकारियों ने जुलुस की तैयारी शुरू कर दी सुबह 10 बजे जुलूसे-मोहम्मदी मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड के चौंक-चौराहों से नगर-भ्रमण के लिए निकाली गई।
मुस्लिम-समाज के युवाओं ने निकाली बाइक रैली:-
इस बीच पैदल जुलूस के एक दिन पूर्व कोटा मुस्लिम-जमात के हुसैनी-यंग-कमेटी के नवजवानों के द्वारा गुरुवार 04 सितम्बर शाम को मोहम्मद जावेद खान की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई..

जिसमें की एक मोडीफाई वाहन में मोहम्मद साहब के रोजे मुबारक को लाइट डेकोरेशन के साथ सजाकर वाहन में इस्लामिक हरे लाल नीले झंडो के साथ भारत के राष्ट्रीयध्वज तिरंगे के साथ बाइक रैली में शामिल किया गया..जो कि कोटा नगर के मेन रोड के चौंक चौराहों से गुजरते हुए जय स्तंभ नाका चौंक, मौहारखार, राममंदिर पड़ावपारा, तहसील, डाकबंगला, रेलवे स्टेशन होते हुए मस्जिद पारा में समाप्त कर दी गई..बाइक रैली में मुस्लिम-समाज के युवा वर्ग काफी संख्या में शामिल हुए।

जुलूसे-मोहम्मदी में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए मुस्लिम समाज के लोग:–
कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण इलाके के मुस्लिम समुदाय के लोग भारी संख्या में मुस्लिम मौहम्मद- साहब के (योमे विलादत) जन्मदिवस के अवसर पर निकलने वाले जुलुसे मोहम्मदी में शामिल हुए…

जुलूस मस्जिद कंपाउंड से मेन रोड से निकलकर चंडी माता चौंक, बस स्टेंड, महाशक्ति चौंक,जय स्तंभ नाका चौंक, से मौहारखार पंहुची, मौहरखार से वापस जय स्तंभ चौंक होते हुए वापस उसी रास्ते से होते हुए मस्जिद कंपाउंड में जाकर जुलूस का समापन हो गया.

.जुलूस के रास्ते में मुस्लिम-समाज के लोगो द्वारा खाने पीने के मीठे नमकीन पकवान फल फ्रूट बिस्किट लंगर पानी की व्यवस्था बनाई गई थी, जिसको समाज के लोगो ने खासकर छोटे बड़े-बच्चे नवजवान बड़े बुजुर्गों द्वारा सिन्नी (प्रसाद) के रूप में ग्रहण लिया गया।

कोटा-मस्जिद की मीनार रौशनी से रौशन हुई:—
बारह-रबीउल-अव्वल की पहली तारीख से ही मस्जिद-कमेटी के पदाधिकारियों सहित जमात के युवाओं ने तैयारी शुरू कर दी थी, कमेटी के मौजूदा पदाधिकारी व बाकी मेंबरानो ने मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के अवसर पर मिलादे मुस्तफा सहित जुलूस व जुलूस में शामिल होने वाले समाज के सभी लोगो के लिए लंगर मस्जिद के अंदर बाहर मीनार व मदरसा में लाइटिंग सहित रंगबिरंगी समानो से सजावट की तैयारी शुरू कर दी गई थी,

मस्जिद कमेटी कोटा के मौजूदा अध्यक्ष बशीर बेग व कमेटी के बाकी पदाधिकारियों में शामिल जब्बार खान, मोहम्मद जावेद खान, अमजद खान, अब्दुल गफ्फार खान, अब्दुल हफिज, मोहम्मद फिरोज रजा, मोईद कुरेशी, सिराज खान, सईद खान, सदस्यों में अफजल खान, शमीम खान (गोलू) फिरोज खान, अमजद अली, साहेब आलम मिन्नू खान, साहिल खान, आसिफ खान, आमिर खान, आकिब खत्री, रियाजत खान, शब्बीर खान,असलम अली, अमजद अली अकबर अली, दादा भाई, सुबराती भाई,वसीम खान, अन्नू खान सहित मुस्लिम समाज कोटा के बड़े बुजुर्गों सहित युवा वर्गों ने बाकी इंतजामत में अपनी महत्त्वपूर्ण-भूमिका निभाई।
