मगधा यादव समाज के प्रमुखो ने किया छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों का किया स्वागत :-

MO NO- 9340278996,9406168350
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के बाद राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज जिला जशपुर का दौरा में पहुंचे इसी दौरान जिला जशपुर के कोतबा नगर पंचायत से कुछ ही दुरी पर ग्राम गंझीयाडीह के माँ जगदम्बा मंदिर प्रांगण में उपस्थित मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रांतीय एवं जिला पदाधिकारियों के साथ अन्य बंधुओ ने स्नेह मिलन करके स्वागत किया, स्वागत से पहले आयोग के पदाधिकारीयों के साथ उपस्थित मगधा यादव समाज के बंधुओ ने माँ जगत जननी माँ जगदम्बा का दर्शन करके पुजा अर्चना किये इसके उपरांत मगधा यादव समाज जिला जशपुर में छात्र छात्राओं के जाति प्रणाम पत्र बनवाने में हो रही परेशानियों से अवगत कराया l
चर्चा के दौरान श्री नंदकुमार यादव प्रदेश संगठन मंत्री मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ ने बताया समाज के निचले तबके के होनहार छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा जैसे नवोदय विद्यालय या केंद्रीय में भर्ती की समस्या होती रही हैं क्योंकि हमारे समाज के कुछ उप जाति गयार, रावत, बरगाह केंद्रीय पिछड़ा आयोग की सूची में शामिल नहीं किया गया हैं जिससे उच्च शिक्षा के लिए राज्य से अन्य राज्य में पढ़ाई करने वाले होनहार छात्र छात्राओं के साथ परिजनों को परेशानी होती हैं।
इस अवसर पर मगधा यादव समाज छत्तीसगढ़ के संरक्षक श्री कृष्णगोपाल यादव जी,श्री पीछारु यादव जी,प्रांतीय उपाध्यक्ष तपेश्वर सिंह यादव जी , प्रदेश संगठन मंत्री नंदकुमार यादव जी,प्रदेश प्रवक्ता नीलाम्बर यादव जी, जिला अध्यक्ष जशपुर विशेश्वर यादव जी, जिला उपाध्यक्ष हरदेव यादव जी के साथ अन्य सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति रही।