जनजाति मोर्चा पदाधिकारियों ने सालिक साय से की मुलाकात, जनहितैषी योजनाओं पर हुई चर्चा

जशपुर। सरगुजा संभाग के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के पदाधिकारियों ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय से उनके कांसाबेल स्थित कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने अनुसूचित जनजाति समाज से जुड़े मुद्दों, हितों एवं कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की।बैठक के दौरान पदाधिकारियों ने सुझाव और सलाह प्रस्तुत किए, जिससे समाज के उत्थान और विकास की दिशा हेतु ठोस कार्ययोजना संबंधी चर्चा हुई। सालिक साय ने सभी प्रतिनिधियों की बातें गंभीरता से सुनी और कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए संवेदनशीलता के साथ योजनाएं संचालित कर रही है।

सालिक साय ने बताया कि जनजातीय समाज की प्रगति के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके।

इस अवसर पर सरगुजा संभाग से जुड़े कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। इनमें शिव शंकर मरावी अध्यक्ष बलरामपुर, धनराम नागेश अध्यक्ष सरगुजा, हीरा सिंह टेकाम प्रदेश कार्य समिति सदस्य, पुरन टेकाम जिला महामंत्री सरगुजा, निशिकांत भगत कोषाध्यक्ष सरगुजा, बिहारी लाल तिर्की प्रदेश कार्य समिति सदस्य, राजा चावर मंडल अध्यक्ष अंबिकापुर तथा कृष्ण कुमार कोरवा महामंत्री अंबिकापुर शामिल रहे।

बैठक का माहौल सकारात्मक और उत्साहजनक रहा। पदाधिकारियों ने उम्मीद जताई कि सालिक साय के मार्गदर्शन और विष्णु देव साय सरकार की संवेदनशील नीतियों से जनजातीय समाज को और नई दिशा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *