
MO NO- 9340278996,9406168350
पथलगांव विकासखंड के दुकान संचालकों एवं विक्रेताओं की पीडीएस से संबंधित आवश्यक बैठक जनपद सीईओ की अध्यक्षता एवं खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में ली गई। बैठक में जिन दुकानों में खाद्यान्न की कटौती हुई हैं उन्हें अतिरिक्त खाद्यान्न मांग हेतु कल शाम तक आवेदन प्रस्तुत करने, समय पर शत प्रतिशत हितग्राहियों को वितरण सुनिश्चित करने, प्रत्येक माह के 5 तारीख तक डीडी जमा करना, प्रतिदिन दुकान खोलने और बारदाना प्रत्येक माह जमा करने और शत प्रतिशत वितरण, और ई-केवाईसी का कार्य एक सप्ताह में पूरा करने और नहीं होने वाले सदस्यों के कारण बताने के लिए निर्देशित किया गया।